बिना परमिशन नाले में खुदवा रहा था जेसीबी से कुआं, रहवासियो की शिकायत पर एसडीएम ने की जब्त

0

सलमान शेख.@पेटलावद

इन दिनो नगर की पंंपावती नदी के समीप से निकले राजापुरा के नाले के पानी का उपयोग लोग सिंचाई में कर रहे है और उसी पानी से पकी सब्जियां शहर में बिकने पहुंच रही है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नही है।
आज हमेशा में विवादो में रहने वाला एक युवक अपने लाभ के लिए इसी नाले में जेसीबी से कुआं खुदवा रहा था, ताकि उसके खेत में सिंचाई हो जाए और वह भी बिना परमिशन व बिना किसी खौफ के, लेकिन रहवासियो ने जब यह देखा तो इसकी शिकायत एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली को की, जिसके बाद उन्होनें तत्काल तहसीलदार मुकेश काशिव को टीम बनाकर मौके पर भिजवाया। जिसके बाद मौके पर जेसीबी नाले में कुआं खोदते पाई गई, इसके बाद टीम ने मौके पर पंचनामा बनाया और जेसीबी को एसडीएम कार्यालय लाया गया। जहां अभी कार्रवाई जारी है। टीम में राजस्व विभाग से पटवारी हिम्मतसिंह देवलिया, नपं उपयंत्री राकेश बैनल, पुलिस से आरक्षक शैलेंद्रसिंह सहित नपं कर्मचारी मौजूद थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.