बिजली के नए खंबे से उतरा करंट, श्वान की हुई मौत, ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने

0

सलमान शैख़, पेटलावद
नगर के मध्य में स्थित सबसे व्यवस्ततम इलाके झंडा बाजार में बीती रात हुई गरज-चमक की बारिश के बाद ठेकेदार द्वारा लगाए गए नए बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक श्वान की मौत हो गई। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोहल्ले वालों का गुस्सा रात में ही भडक़ गया।
दरअसल, बीते 8 महिनो से एक ठेकेदार द्वारा पूरे शहर में बिजली लाइन बदल कर नई केबल और नए खंबे डालने का कार्य कर रहा है, जिसमें कई खामियां और लापरवाही बरती गई है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि रहवासियो ने कई मर्तबा इसकी शिकायत विविकं के उपयंत्री को की, लेकिन न तो किसी ने ठेकेदार को सही कार्य के लिए निर्देशित किया और न ही इस गंभीर लापरवाही के लिए कोई ठोस कार्रवाई की गई, नतीजतन एक श्वान करंट की चपेट में आ गया और वहीं दम तोड़ दिया। यह जानकारी मोहल्ले वालों को हुई तो वह मौके पर जमा हो गए। लोगों ने इस लापरवाही के लिए बिजली विभाग और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया।
सुनिल भांगु, संजय बरबेटा, विजय देवड़ा, पंकज जे पटवा आदि रहवासीयो कहना था कि इस लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। यहां काफी भीड़भाड़ रहती है, करंट यहां के रहवासी या दूरदराज से आए ग्रामीणो को भी लग सकता था। सूचना मिलने के बाद विविकं के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होनें ठेकेदार की गलती और लापरवाही को स्वीकारा। घटना के बाद उन्होनें मोहल्ले का सप्लाय बंद कर दिया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.