बालिका ने मिट्टी में रूई मिलाकर बनाई गणेशजी की इको फ्रेंडली प्रतिमा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
घर घर गणेशजी विराजने वाले है तैयारिया शुरू हो चुक है शहर मे खास बात यह है कि नगर की बेटिया गणेशजी की प्रतिमा मिट्टी से बनाकर उसमे रंग रोगन कर घर मे ही मिट्टी के गणेशजी विराजति है। यह प्रेरणा प्रदूषण रोकने के लिए मिली हैं गणेशजी की प्रतिमा बना रही इलाक्षी पाटीदार ने बताया कि हमारा परिवार पिछले कई सालों से भगवान गणेशजी की प्रतिमा बाजार से खरीदकर नही लाया है पर्यावरण व जलस्त्रोत दूषित न हो इसके लिए गणेशजी बनाने के लिए मिट्टी में रूई मिलाकर उसके कुटा गया इसके बाद इलाक्षी और उनकी माता सुनीता पाटीदार ने प्रतिमा को आकार दिया इसमे खास बात यह है कि खुर्द इलाक्षी और उनकी माताजी मूर्ति को एक बार मे ही आकार दे दिया। इलाक्षी पाटीदार ने बताया कि मूर्ति को आकार देने के बाद उस पर रंग रोगन भी प्राकृतिक रंगों को घर मे ही बनाकर चढ़ाया गया। प्रतिमा पर किसी प्रकार की सामग्री बाजार से नही लाई गई इस बार भी हम मिलकर इको फ्रेंडली गणेशजी की स्थापना करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.