बाबा साहब की प्रतिमा स्थल बदलने के लिए भारतीय सफाई कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर अतिक्रमण सहित गंदगी व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब को सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ व भारतीय सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी व मुख्य नपा अधिकारी को रोष स्वरूप ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसमें बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर अतिक्रमण व गंदगी और उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण प्रतिमा स्थल बदलने की मांग की व रिक्त शासकीय भूमि पर नवीन प्रतिमा स्थल बनवाने की मांग भी की गई। साथ ही प्रशासन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण व विद्युत साज सज्जा न करते उनका अपमान किया जाता है जिसको लेकर भी ज्ञापन सोंपा गया कि आगामी 26 जनवरी से प्रतिवर्ष बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर प्रशासन द्वारा माल्यार्पण व विघुत साज सज्जा की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने हेतु सभी नगर परिषद में एकत्रित हुए जहां नपा अधिकारी प्रियंक पंड्या को ज्ञापन देने के बाद नारेबाजी करते हुए सभी एसडीएम कार्यालय पहुंचे व जहां तहसीलदार धनजी गरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के सदस्य मुकेश सिसौदिया ने किया व आभार मनोज परमार ने माना। इस अवसर पर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष सोमला सिंगाड़, भारतीय सफाई कर्मचारी संघ मप्र के तहसील अध्यक्ष रामलाल धानुक, नप पार्षद जगदीश जाटव, गेंदालाल मालवीय, ओपी मालवीय, जितेन्द्र जाटव, दीपक धमाण, गोपाल धानुक व समस्त नगर परिषद सफाई कर्मचारी सदस्य सहित भीम सैनिक उपथित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.