बलाई समाज के पदाधिकारी जिले का दौरा कर जोड़ेंगे समाज को

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सर्व बलाई समाज महासंघ द्वारा पेटलावद में रविवार को एक विशाल बैठक रखी गई, जिसमें 40 से अधिक गांव के वरिष्ठ समाजजन उपस्थित हुए। बैठक में समाज हित को लेकर कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें अहम फैसला बलाई समाज को एक बैनर तले लाने के लिए हुआ। फैसले में यह निर्णय लिया गया की समाज की 14 सदस्यी टीम झाबुआ जिले का दौरा करेगी व समस्त समाजजन के घर जाकर समाज के संगठन से जुडऩे व समाज की बैठक में उपस्थित होने की अपील करेगी। साथ ही युवाओं को भी समाज से जोडऩे का कार्य करेगी ।
यह है 14 सदस्यीय टीम
14 सदस्यी टीम में प्रदीप सिसौदिया, खवासा, बाबूलाल लिमडिय़ा खवासा, मांगीलाल मालवीय रामगढ़, कालूराम मालवीय छोटीदेहंडी, गेंदालाल मालवीय सारंगी, मुकेश सिसौदिया पेटलावद, रमेश राठौर रूपगढ़, बाबूलाल परमार बड़ीदेहण्डी, राधेश्याम मालवीय बामनिया, अमृत मालवीय सारंगी, सांवलिया सोलंकी थांदला, राजू धानक थांदला, महेश सिसौदिया बेड़ावा, मोहन मालवीय करवड रहेंगे जो जिले का भर्मण कर समाज हित में कार्य करेंगे, बाकि सभी निर्णय समाज की आगामी बैठक में लिए जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता रतन लाल थांदला की गई व बैठक का संचालक जिला उपाध्यक्ष राजू धानक द्वारा किया गया। बैठक में विक्रम सिंहराठौर खवासा, माणक लाल थांदला, वरदीचन्द सोलंकी खवासा, नंदू भाई टेमरिया, हीरालाल खवासा, विजय खवासा आदि अनेक वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे। उक्त बैठक में युवाओं ने भी हिस्सा लिया। अंत में स्वल्पाहार के बाद बैठक समाप्त की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.