प्रदेश स्तर पर विपणन सहकारी संस्था पेटलावद को मिला सम्मान 

0

शान ठाकुर पेटलावद

बिना सहकार नहीं उद्धार शासन के नारे को साकार करते हुए अंचल की विपणन संस्थाएं लगातार आमजन के सहयोग और किसानों के हित में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पेटलावद द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।

मंगलवार को भोपाल स्थित अपेक्स भवन में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा आयोजित गरिमामयी समारोह में मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने पर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पेटलावद को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने संस्था को यह सम्मान प्रदान किया। संस्था की ओर से पुरस्कार प्रबंधक मांगीलाल पटेल एवं सहायक प्रबंधक गजराजसिंह देवड़ा ने मंत्री विश्वास सारंग के हाथों ग्रहण किया। संस्था को यह उपलब्धि किसानों के हित में किए गए नवाचारों, पारदर्शी कार्यप्रणाली और निरंतर, सेवा भावना के चलते मिली है। इस उपलब्धि पर सहकारिता उपायुक्त झाबुआ डीसी भिड़े के उचित मार्गदर्शन व प्रशासक रविंद्र सोलंकी के कार्यकाल में विपणन सहकारी संस्था के माही टमाटर शोस एवं रासायनिक खाद विक्री एव उपार्जन कार्य , पीडीएस कार्य आदि अन्य कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा 6 जनवरी को अपेक्स बैंक के समन्वयक भवन में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। पेटलावद संस्था को मिले इस सम्मान से न केवल पेटलावद बल्कि संपूर्ण अंचल गौरवान्वित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.