पेयजल संकट की जद शहर, चोरबोराली डेम में पानी खत्म, टैंकरों से पानी व्यवस्था में जुटी नगर परिषद

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
पेटलावद नगर पेयजल समस्या की विकट स्थित पर खड़ा है। इस समय पेयजल प्रदाय करने वाली एक मात्र विकल्प चोरबोराली बांध में पानी खत्म हो चुका है। नगर में 4 से 5 दिन में पेयजल प्रदाय किया जा रहा था, जिसके चलते इन दिनों तक बांध का पानी चला। अन्यथा पूर्व में ही पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता। अब नगर परिषद के सामने अंतिम विकल्प परिवहन के माध्यम से पेयजल एकत्रित कर प्रदान करना है जो की सबसे महंगा विकल्प है, जिसके लिए नगर परिषद के पास अलग से कोई फंडिग नहीं है। इस विकल्प का सहारा लेने पर प्रतिदिन 65 से 75 हजार रूपए का खर्च केवल परिवहन पर आना है यानी 15 दिन तक व्यवस्था चलाने में लगभग 10 लाख रूपए का खर्च वहन करना होगा, जिसके लिए नगर परिषद ने तैयारी कर ली है। शुक्रवार से परिवहन के माध्यम से जल एकत्रित कर नलों के द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए समिति समय नल प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर में टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर की टंकियों पर भी पेयजल प्रदान किया जा रहा है।
बिजली बंद में पानी दिया जाएगा-
नगर में पेयजल प्रदान करते समय बिजली कटौती की जाएगी ताकी कोई मोटर लगाकर पेयजल के वितरण में असमानता नहीं कर सके। इस समय सभी को समान रूप से कम पानी में अपना गुजारा करना होगा, जिसके लिए नलों के माध्यम से पानी भरा जाए मोटर नहीं लगाई जाए।
नागरिक करें सहयोग-
पेयजल की इस संकट की घड़ी में नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने नागरिकों से अपील की है कि नगर परिषद पेयजल की पूर्ति के समस्त प्रयास कर रही है, जिसके लिए पेयजल का परिवहन कर सप्लाई किया जा रहा है किंतु नागरिकों को भी इस संकट की घड़ी में एक जुट होकर समस्या से निपटने का प्रयास करना होगा। शांति के साथ नगर में पेयजल की पूर्ति में सहयोग प्रदान करे। इसके साथ ही नगर के ऐसे नागरिकों जीन के घरों में बोरिंग या अन्य साधन उपलब्ध है वह अपने मोहल्ले के लोगों को पानी उपलब्ध करवा कर नगर परिषद का सहयोग करे। इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। नगर परिषद सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या का कहना है कि नगर में पेयजल के लिए परिवहन हेतु व्यवस्था की जा रही है। नागरिकों को नगर परिषद का सहयोग करना चाहिए, विकट संकट है कुछ दिनों की समस्या है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.