पेटलावद हादसा : पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष भंडारी ने सीएमओ भंडारी पर लगाए गंभीर आरोप ! 

0

शान ठाकुर, पेटलावद

पेटलावद हादसे को लेकर पेटलावद नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र भंडारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएमओ आशा भंडारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं…और सीएमओ को तत्काल पद से हटाने की मांग की गई है। 

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि पेटलावद में 23 मार्च को जो हादसा हुआ है। उसमें सबसे बड़ी लापरवाही पेटलावद नगर परिषद की सीएमओ आशा भंडारी की है, इनके द्वारा अवैध निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस वजह से लगातार वहां निर्माण कार्य चल रहा था और अचानक छत गिरने से मलबे में दबे दो लोगों की मौत हो गई।

सीएमओ द्वारा अगर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जाती तो यहां यह हादसा नहीं होता, पूर्व उपाध्यक्ष भंडारी ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि हमारी जानकारी में आया है कि नगर परिषद सीएमओ नवंबर माह में उक्त अवैध निर्माणाधीन सिनेमा हॉल की जानकारी लेने मौके पर पहुंची थी। लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जिसका खामियाजा दो लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा…. पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि सीएमओ अपने आप को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों पर मामला थोप कर उन्हें बलि बकरा बनाकर खुद को निर्दोष साबित करना चाह रही है लेकिन मामले में सबसे बड़ी लापरवाही तो सीएमओ की ही है। सीएमओ को तत्काल पद से त्यागपत्र देना चाहिए या फिर प्रशासन को सीएमओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएमओ को लूप लाइन में डाला जाना चाहिए…. वही पेटलावद में लगभग ढाई साल बीत चुका है लेकिन नगर का विकास पूरी तरह से रुका हुआ है जो कार्य हुए हैं उनमें भी भ्रष्टाचार किया गया है। शासन के रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.