शान ठाकुर, पेटलावद
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने आज पेटलावद पहुँचकर आगामी 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में पेटलावद स्थित सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय के विशाल मैदान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

*केबिनेट मंत्री ने देखी तैयारियां -*
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने मैदान की व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, आमजन के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, हेलीपेड तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से एवं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जाएँ, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले लाभार्थियों एवं अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल है, इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
