शान ठाकुर पेटलावद
पिछले 1 घंटे से पेटलावद शहर सहित क्षेत्र में भयंकर आंधी तूफान जारी है, जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पेटलावद शहर सहित आस पास क्षेत्र में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिल रही है, वही मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर पर लगे पेड़ रोड़ पर आ गिरे है। पिछले एक घंटे से अधिक से समय से शहर में बिजली भी गुल है। जिस कारण पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है। तूफान के कारण मौसम में तो ठंडक घुल गई है लेकिन तेज तूफान के कारण मुसबीत भी दिखाई दे रही है। वर्तमान में शादियों का दौर जारी है ऐसे में कई स्थानों पर शादी समारोह के दौरान भी बड़ी नुकसानी हुई है। ओर शादी समारोह के दौरान टेंट भी उड़ गए। पेटलावद के साथ ही पूरे जिले से आंधी तूफान की खबरे मिल रही है।

