पेटलावद में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जी महाराज की जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

0

शान ठाकुर, पेटलावद

12 फरवरी को पेटलावद में संत रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान संत रविदास मित्र मंडल के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। उक्त शोभायात्रा शहर के नई बस्ती स्थित संत रविदास जी महाराज के मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए जो कि भजनों पर झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शहर में नगर परिषद सहित विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

वही विशेष रूप से श्रद्धांजलि चौक पर वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद ममता गुजराती एवं बाबूलाल काग मित्र मंडल के द्वारा फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया एवं शोभायात्रा का स्वागत किया गया। वही यात्रा के पूरे मार्ग पर प्रियंका आरओ वाटर के माध्यम से निशुल्क पानी की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर पार्षद ममता गुजराती, सीरवी समाज के अध्य्क्ष बाबुलाल काग, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमचंद सिसोदिया, महावीर गोड़ आदि मोजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्टेट प्रेस क्लब मप्र के सुनील भंडारी, सुनील खोड़े, नीलेश सोनी, सुरेश मुलेवा आदि द्वारा संत रविदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.