पेटलावद। गुरुवार को कुंज गली पेटलावद में स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर गवली समाज द्वारा श्री राधा कृष्ण का अभिषेक और हवन कर व पूर्णाहुति में छप्पन भोग अर्पण किया गया इस दौरान विश्व की मंगलकामना के साथ पूर्णाहुति की गई। और सनातन धर्म में चौमासे में वर्जित सभी सब्जियों का भोग लगाकर सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गई। श्री कृष्ण नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
