पेटलावद में कांग्रेस ने फूंका नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय का पुतला

0

शान ठाकुर, पेटलावद

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में कांग्रेस ने पेटलावद में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में किया जा रहा है, जिसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने दूषित पानी की आपूर्ति से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस द्वारा शहर के श्रद्धाजंलि चोक पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। लेकिन कांग्रेस ने चालाकी से पुतला दहन कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.