पेटलावद भैरवनाथ मवेशी मेला हुआ भगवामय….झूलो पर लगे भगवा ध्वज बड़ा रहे मेले की रौनक

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

श्री भैरवनाथ मवेशी मेले की शुरुआत दिनांक 26 नवंबर से की गई और मेले का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। मेला लगने के बाद आज सोमवार को पहली बार हाट बाजार के दिन हजारों की संख्या में लोग मेले में पहुंचे एवं झूले चकरी और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया…. इस वर्ष मेले में आए झुला व्यापारी द्वारा विशेष कर अपने झूलों पर भगवा ध्वज लगाए गए हैं.. जिससे मानो पूरा मेला भगवामय हो गया है और झूलों पर लगे भगवा ध्वज मेले की रौनक को बढ़ा रहे हैं… झूला व्यापारी द्वारा मेले में आने वाले क्षेत्र वासियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए जमीन पर नेट की बिछात लगाकर विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि मेले में धूल मिट्टी से भी लोगों को परेशानी ना हो और नगर व क्षेत्रवासी मेले का उत्साह पूर्वक लुफ्त उठा सके। वहीं मेले में इस वर्ष झूलो की संख्या भी अधिक है। नए-नए झूलो को इस वर्ष मेले में लाया गया है।

झूला व्यापारी अरविंद चौहान एवं आशीष भूरिया ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि मेले में आने वाले नगर एवं क्षेत्र वासियों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जा सके.. किसी को भी कोई परेशानी ना हो जिसको लेकर हमारे द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही श्री भैरवनाथ महाराज के मेले में सभी झूलों पर विशेष कर भगवा ध्वज लगाए गए हैं। और इस वर्ष कई प्रकार के नए झूले मेले में लगाए गए हैं….नगरवासी और क्षेत्र वासियों से अपील है कि सभी आकर झूठों का आनंद ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.