पेटलावद नगर अतिक्रमण की चपेट में, आए दिन होती है दुर्घटनाएं

0
– घायल गाय का उपचार करते हुए.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर की यातायात व्यवस्था और मुख्य मार्र्गो पर अतिक्रमण का जाल फैलता ही जा रहा है। वहीं मुख्य मार्गों पर गाय व अन्य पशु भी अधिक संख्या में विचरण करते रहते है, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी क्रम में दो दिन पूर्व एक अज्ञात वाहन एक गाय का पैर कुचल कर निकल गया, जिसके बाद भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा ने नागरिकों के साथ मिलकर गाय का प्राथमिक उपचार किया और उसे पशु चिकित्सालय तक पहुंचाया।
तीन विभागों को सौंपे ज्ञापन-
इस घटना से दुखी होकर मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा ने एसडीएम, सीएमओ और नगर निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग कि नगर परिषद सब्जी विक्रेताओं को चयनित स्थान पर बिठाए और नगर में खुले रूप से विचरण करने वाले पशुओं को नियंत्रण करने के लिए कार्रवाई करे। वहीं यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी प्रयास किए जाए। महामंत्री मुलेवा का कहना है कि नगर परिषद द्वारा सब्जी विक्रताओं के लिए पक्की दुकाने भी दी गई किंतु आज तक नगर परिषद द्वारा उन्हें मुख्य मार्ग से हटाया नहीं गया, जिस कारण यातायात में बाधा व आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। मुख्य मार्गो पर सब्जी विक्रेताओं के कारण पशुओं की भरमार से दुर्घटना का भय बना रहता है। इसके साथ ही जो पशु मालिक अपने पशुओं को खुले में विचरण हेतु छोड़ देते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
जिम्मेदार बोल-
इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी का कहना है कि जल्द ही एक बैठक आयोजित कर यातायात व्यवस्था सुधार और अतिक्रमण हटाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा तथा कार्ययोजना बनाकर व्यवस्था की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.