शान ठाकुर, पेटलावद
बीती रात करीब 2 बजे थांदला-पेटलावद क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम रतनाली में ग्रामीणों द्वारा एक जंगली जानवर को देखा गया। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की आंशका जताते हुए वन विभाग को तुरंत मामले की सूचना दी गई। जिस पर रात्रि में डिप्टी रेंजर तारसिंह भाभर व अन्य वनकर्मी मोके पर पहुचे ओर ग्रामीणों की आशंका अनुसार तेंदुए की खोज शुरू की गई। हालांकि मामले में डिप्टी रेंजर तारसिंह भाभर का कहना है कि ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन फिलहाल तेंदुए या किसी अन्य जंगली जानवर से जुड़े पगमार्ग नही दिखाई दिए है। वन विभाग के टीम लगातर जंगल मे खोज कर रही है।
