पेटलावद क्षेत्र में यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

0

शान ठाकुर, पेटलावद

अभी से कुछ देर पहले पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उन्नई टोलगेट के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अज्ञात आयशर वाहन से दोनों बाइक सवार को की टक्कर हुई है। दुर्घटना में मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के चलते पेटलावद पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों युवकों के शव को पेटलावद सिविल अस्पताल ले जाया गया है, वहीं पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है कि दोनों युवक कहां के निवासी है फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त होना बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.