शान ठाकुर, पेटलावद
बीआरसी रेखा गिरि द्वारा शनिवार को पेटलावद क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों नाहरपुरा, अमरहोली, मांडन, कन्या और बालक सारंगी, हाई स्कूल मठमठ प्राथमिक और माध्यमिक हनुमंतिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली और संबंधितों को निर्देशित किया।
मीनू अनुसार दिया जाए भोजन
बीआरसी गिरि ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।
विद्यालयों में बढ़ाई जाए बच्चो की उपस्थिति
विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों से सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि नियमित संवाद से विद्यार्थी संख्या में वृद्धि और पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
