शान ठाकुर, पेटलावद
अभी से कुछ देर पहले थांदला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमलपाड़ा में पेटलावद क्षेत्र के दो युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम झोसर में रहने वाले युवक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे, इस दौरान आयशर ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है।
