पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में बनी रूपरेखा, तीसरी जिलाध्यक्ष बने रतनसिंह राठौर

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने रतनसिंह राठौर का पेटलावद शाखा द्वारा शॉल- श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं नरोत्तम सिंह परीहार के 75वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एनएल रावल ने संघ की उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि कुकसिंह राठौर 31 दिसंबर 2015 को सेवानिवृत्त हुए थे उनकी पेंशन आज तक नहीं मिली थी। संघ को अप्रैल 2018 में बताया संघ द्वारा त्वरित कार्रवाई करवाकर जून 2018 की पेंशन जुलाई में प्राप्त करवाई। इसके साथ ही 27 माह का कुल एरियर 2 लाख 38 हजार दिलवाए गए। इसी प्रकार भेरूराम अरड़ को भी अप्रैल 2017 से पेंशन नहीं मिल रही थी। उन्होंने भी संघ को बताया तो उनकी भी पेंशन चालू करवाई गई और 2 लाख 40 हजार रूपए दिलवाए गए। बैठक में तहसील अध्यक्ष एनएल रावल ने बताया कि प्रांतीय परिपत्र अनुसार जिले से 5 प्रतिनिधि प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कटनी गए थे, जहां निर्विरोध प्रांताध्यक्ष का चुनाव हुआ। बैठक में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से शासन द्वारा पेंशनर्स को सातवा वेतन 1.1.2016 से मंजूर किया गया। मगर 1 अप्रैल 2018 से देय होगा। 27 माह के एरियर के बारे में कुछ भी निर्णय नहीं है। सातवा वेतनमान का आदेश 11 जून 2018 कोकिया मगर महंगाई भत्ता का आदेश नहीं हुआ है. इससे पेंशनर्स को निराशा है। शासन शीघ्र ही आदेश प्रसारित करे व पेंशनर्स को लाभ दे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष को पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस मौके पर डीपी परमार, एमसी काग, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीना सिसौदिया, दयाराम पाटीदार ने भी अपने विचार रखे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.