पार्टी में गए युवक की हत्या, पार्टी में शामिल दोस्तो पर परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप, 18 घण्टे बाद तक नही हुआ युवक अन्तिम संस्कार, कार्यवाई की मांग पर अड़े परिजन

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

– साथ में बैठ कर पार्टी कर रहे थे। इस दरम्यान एक साथी की मृत्यु हो जाती है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साथीयों ने ही मारा। मृत्यु के 18 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजनों की मांग है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपीतों को पकड़े उसकेक बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे।
क्या है मामला —
जानकारी के अनुसार ग्राम भमती में बुधवार रात में 8 लोग तुलसीराम के खेत पर बैठ कर पार्टी कर रहे थे। जिसमें एक युवक ईश्वर पिता जालू देवदा उम्र 30 वर्ष की अचानक मृत्यु हो गई। ईश्वर के भाई विष्णु देवदा का आरोप है कि हम लोग पार्टी कर रहे थे. पार्टी में मेरे भाई के साथ अमरसिंह सिंगाड़,विष्णु सिंगाड़,विष्णु भाबर,तुलसीराम गरवाल,सोमा निनामा और भारत सिंगाड़ उपस्थित थे. विष्णु का कहना है कि हम पार्टी कर रहे थे तभी मै 8 बजे के लगभग खेत पर पानी पलटाने गया और 15 मिनट के बाद वापस आया को मेरा भाई मृत अवस्था में था और इन सभी लोगों ने टेंपों वाले को बुलाकर कहा कि डिलेवरी केश है सारंगी ले जाना है। और मुझे डराया की इस बारे में किसी को मत कहना। विष्णु के अनुसार उसके भाई की हत्या की गई है।
इस संबंध में विष्णु ने अपने परिजनों और ग्राम के लोगों को बताया तो परिजनों ने पुलिस पर रिपोर्ट लिखने का दबाव बनाया किंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर परिजनों द्वारा शव को गांव के मुख्य मार्ग पर रख कर चक्काजाम कर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपीयों को पकड़ने की मांग की.
इस दरम्यान मोके पर पेटलावद टीआई नरेंद्र वाजपेयी भी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। किंतु ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि आरोपीतों को पकड़ कर मामला दर्ज करें। पुलिस का कहना है कि आप शव का अंतिम संस्कार करें उसके बाद रिपोर्ट आप जैसे चाहेंगे लिख ली जाएगी। किंतु अभी तक इस मामले में कोई हल नहीं निकल पाया। टीआई वाजपेयी का कहना है कि हमारे द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नही हुआ है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.