पहले साथ में बैठकर पी शराब… फिर आरोपी ने पेट्रोल डालकर अपने ही दोस्त का जला दिया प्राइवेट पार्ट

0

शान ठाकुर, पेटलावद

थाना क्षेत्र के ग्राम बेंगनबर्डी से एक बड़ी घटना सामने आई है। जंहा एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ मारपीट की ओर फिर पेट्रोल डालकर प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी। मामले में पेटलावद पुलिस ने 24 जुलाई को एफआईआर दर्ज की है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी शांतिलाल मेडा निवासी हवारुंडा ने बताया की सारंगी चोकी क्षेत्र के ग्राम बैगनबर्डी में एक शादी समारोह में गया था, जंहा दुल्ला पिता अम्बाराम भूरिया निवासी बेंगनबर्डी अपनी पत्नी के साथ आया था। दुल्ला भूरिया ओर में पहले से एक दूसरे को जानते है, हमने करीब तीन साल साथ मे ही काम किया था। शादी समारोह के दौरान हमने साथ मे बैठकर शराब पी थी। कुछ देर बाद दुल्ला भूरिया की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने अधिक शराब पी ली है और इन्हें मेरे घर ले जाने में मेरी मदद कर दो, ऐसे में मेरे द्वारा दुल्ला की पत्नी के कहने पर दुल्ला को उसके घर छोड़ दिया और फिर में पुनः शादी में लौट गया। कुछ देर बाद आरोपी दुल्ला भूरिया वापस आया और बिना वजह मेरे साथ मारपीट करने लगा और फिर मेरी जान लेने की नियत से पेट्रोल डालकर मेरे प्राइवेट पार्ट पर आग लगा दी। जिससे मैं बेहोश हो गया जब उठा तो पता चला कि मेरे प्राइवेट पार्ट को जला दिया गया है। घटना में फरियादी शांतिलाल बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार पेटलावद सिविल अस्पताल में किया गया। घटना के बाद से आरोपी दुल्ला भूरिया फरार है। जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है, हालांकि पूरे विवाद के कारणो का खुलासा अभी नहीं हो पाया है की आखिर आरोपी द्वारा फरियादी के साथ इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया गया? यह तो जांच का विषय है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 124(1), 124 (2) में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.