परंपरागत माँ भद्रकाली मवेशी मेला 19 दिसम्बर से होगा शुरू

0

लवेश स्वर्णकार,@ पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

19 दिसम्बर से मां भद्रकाली मवेशी मेले की शुरुआत होगी जो 27 दिसंबर तक चलेगा। परंपरा के अनुरूप 19 दिसम्बर को माँ भद्रकाली माता को पोशाक चढ़ाने के बाद विधिवत मेले का शुभारंभ का शुभारंभ होगा । इस बार संभवतः मेले के शुभारंभ का फीता नवनिर्वाचित विधायक वालसिंह मेड़ा ही काटेंगे इसके प्रयास किए जा रहे है। मवेशी मेले की आयोजक ग्राम पंचायत होगी लेकिन पंचायत बाड़ी के साथ ग्रामीणओर प्रशासनिक अधिकारी भी इस मेले के आयोजन में मार्गदर्शन ओर सहयोग इस लिहाज से करते आए की यह माँ का मेला परंपरागत है ओर क्षेत्र की शान भी है । मेले में मध्यप्रदेश के दूरदराज अंचलों के साथ महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान के साथ ग्राम रायपुरिया के भी कई व्यापारी मेले में अपनी दुकान लगाते है। मेले में मनोरंजन के आइटमों के साथ झूले,चकरी सर्कस आदि होते है । आयोजक ग्राम पंचायत रायपुरिया ने मेले के आयोजन की सभी तैयारियां व आवश्यक लिखित कागजी कार्रवाही पृरी कर ली है । मेले में आने वाले व्यापारियों की सुरक्षा के लिए रायपुरिया पुलिस के साथ जिले से पुलिस बल की मांग भी ग्राम पंचायत ने कर ली है । मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु हर बार की तरह इस बार सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियों पर विचार चल रहा है।
रायपुरिया सरपंच सुखराम मेड़ा ने बताया कि मेला संस्कृति की धरोहर है और इस तरह का आयोजन करना संस्कृति को जीवित रखने के समान होता है। मेले में दुकान लगाने के लिए में दुकानदारों झूले वालो को आमंत्रित करता हु मेले के दुकान लगाने के लिए ब्लाक की एक विधिवत प्रक्रिया होगी जिसका सभी को पालन करना होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.