नायब तहसीलदार को टप्पा तहसील सारंगी से नहीं हटाया तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

0

सलमान शैख़, पेटलावद
नायब तहसीलदार व ग्रामीणों का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों ग्राम बरवेट में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुए हंगामे के बाद आज गुरुवार को ग्रामीणों ने पेटलावद तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें यहां से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि नायब तहसीलदार गजराजसिंह सोलंकी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया मामला यह है कि ग्राम बरवेट में आबादी भूमि के सम्बधी हुए विवाद में ग्रामीण के साथ नायब तहसीलदार द्वारा दुव्र्यवहार किया गया, जबकि आबादी भूमि के संबंध से व्यवहार न्यायालय पेटलवाद सिवील वाद भी विचाराधीन है और तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को अतिक्रमण के नाम पर डराया धमकाया गया व विवाद उत्पन्न किया व नुकसान किया गया तो ग्रामीणजन द्वारा विरोध करने पर ग्रामीणों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया गया जो कि एक घोर असंवैधानिक कृत्य है। नायब तहसीलदार टप्पा तहसील सारंगी के पदासिन अधिकारी गजराजसिंह सोलंकी का ग्रामीण पक्षकारों के साथ व्यवहार संतोषजनक नहीं है तथा ग्रामीण अंचल के लोगों से गाली दृ गलौच देकर बात करते है इनकी कार्यप्रणाली भी संतोषजनक नहीं है व ग्रामीणों में नायब तहसीलदार के प्रति रोष भी है। ऐसे अधिकारी न्यायालयीन कार्यप्रणालि के प्रति ठीक नहीं हैं। इस कारण से नायब तहसीलदार सारंगी से हटाया जाना आवश्यक है अन्यथा ग्रामीण उक्त नायब तहसीलदार को हटवाने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि नायब तहसीदार को केवल कार्य करने की बात कहीं गई तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौच की।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.