नवम ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंटः पेटलावद में 18 से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ, तैयारियां अंतिम दौर में….

0

पेटलावद। यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 2 दिन बाद यानि 18 जनवरी बुधवार को 9 वा ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में होगा। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा झाबुआ, मेघनगर सहित कई क्षैत्रो की टीमें हिस्सा लेगी। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद के विधायक वालसिंह मैड़ा रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर, एसडीओपी सुश्री सोनू डावर रहेंगे। अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक करेंगे। वहीं अतिथि के रूप में टीआई राजुसिंह बघेल, सुरेश मुथा, मन्नालाल हामड़, जावेद लोधी, विक्रम चावड़ा आदि नेतागण, जनप्रतिनिधि और पत्रकारगण रहेंगे। वहीं संचालनकर्ता के रूप में पटवारी यश रामावत, भरत चौधरी, अनिल चौधरी, दिनेश पड़ियार रहेंगे।
टूर्नामेंट में ये देंगे विजेताओ को पुरस्कार-
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार 71 हजार रूपए का रखा गया है। जो विधायक वालसिंह मेड़ा द्वारा दिया जा रहा है। विधायक श्री मेड़ा का युवा खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह पहल सराहनीय है। इसकी पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। वहीं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए का रखा गया है। जो बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक द्वारा संयुक्त रूप से दिया जा रहा है। यह पूरा आयोजन नवागत एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर, एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के विशेष सहयोग से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज 5100 रुपए झाबुआ लाइव न्यूज द्वारा पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। वहीं बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट का इनाम 2500 रुपए पूर्व पार्षद कमलेश लाला चौधरी, 1 ओवर में 6 सिक्स मारने वाले को अयोध्या कंप्यूटर सेंटर की ओर से 6 हजार 666 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ मेन ऑफ द मैच फायनल 2500 रुपए दीपक राठौड़, बेस्ट फिल्डर टूर्नामेंट 1500 रुपए जय गोपाल ट्रेवल्स व डीटीडीसी कोरियर सर्विस, बेस्ट बैट्समैन टूर्नामेंट 2100 रुपए वार्ड 2 पार्षद श्रीमती इंद्रा मुकेश पड़ियार और बेस्ट हूटर 1000 का पुरस्कार नगर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष चंदू राठौड़ द्वारा दिया जाएगा।
झाबुआ जिले का न.1 ग्राउंड तैयार, अंतिम दौर में तैयारियां-
गोरतलब है कि पेटलावद शहर में प्रतिवर्ष ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन होता है। दूर-दूराज की टीमे यहां आकर खेलने में सूकून महसूस करती है। जिससे झाबुआ जिले का मशहूर ग्राउंड के नाम से पेटलावद का उत्कृष्ट विद्यालय का ग्राउंड जाना जाता है। इसी को लेकर यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं इलेवन स्टार, यंग स्टार, मॉर्निंग क्रिकेट और सुपर स्टार क्रिकेट क्लब के संयुक्त प्रयास और कड़ी मेहनत के बाद ग्राउंड और पीच भी तैयार हो चुकी है। लगातार ग्राउंड पर पानी छिडकाऊ कर और रोलिंग कर तैयार कर रहे है। ताकि टीमो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसी के साथ नगर परिषद की टीम ने भी यहां सफाई व्यवस्था कर ग्राउंड को और निखार दिया है।
इस दिन यह टीमें लेगी भाग-
टूर्नामेंट में 19 जनवरी को माॅर्निंग क्रिकेट क्लब पेटलावद, 11 स्टार ए, डी कंपनी, कबीर 11 आलीराजपुर, कृष्णा 11 धामेड़ी, श्री राम क्रिकेट क्लब तिरुपति, छोटा उदयपुर, शांतिनगर युवराज 11 के मुकाबले होंगे। 19 जनवरी को स्टार 11 कुंभाखेड़ी, हमीरगढ़, पंचम गणेश उज्जैन, श्री राम क्रिकेट क्लब कल्याणपुरा, प्रिंस 11, एमपी 45 गडवाड़ा, कुंदनपुर तिवारी 11, सरदारपुर के मुकाबले होंगे। 20 जनवरी को को उमरकोट, 11 स्टार बी, स्टार आरके 11, सतीश 11, जींस क्लब झाबुआ, रतनपुरा रॉयल्स, अमझेरा, सुपर स्टार नागदा के बीच मुकाबले होंगे और 21 जनवरी को सुपर स्टार कालीदेवी, सुपर स्टार पेटलावद, भील बॉयज मेघनगर, हीरा 11, केपी 11 झकनावदा, झाबुआ 11, वसूली 11 ओर पिठोरा 11 के बीच मैच होंगे। प्रतिदिन 1 टीम सेमीफायनल में अपनी जगह पक्की करेगी। इसके बाद रविवार 22 जनवरी को इस टूर्नामेंट के रंगारंग 2 सेमीफायनल और 1 फायनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.