नप स्वच्छता में नंबर वन हुआ धराशायी, शौचालय में भर रखे उपले खुले में शौच कर रहे पर्यावरण दूषित

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
स्वच्छता में हम नंबर वन बनने का दावा करते है शौचालय के उपयोग के मामले में नगर की स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों से भी बद्दतर है यहां शौचालयों का निर्माण तो हुआ किंतु उपयोग नहीं हो पाया है। खुले आम उनमें कंडे भरे जा रहे है किंतु अधिकारी कर्मचारी ध्यान ही नहीं दे रहे है जहां उपयोगिता ही नहीं थी वहीं पर शौचालय का निर्माण कर दिया गया है। वार्ड 15 के तलावपाड़ा में एक शौचालय जिसमें खुलेआम कंडे भरे हुए है वह स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ा रहा है। दूसरी ओर अधिकारी कागजों पर वाहवाही लूट रहे है किंतु नगर के ही कई हिस्सों में गंदगी का बोल बाला है। सुबह 5 बजे उठ कर नगर की पंपावती नदी के क्षेत्र में घूमा जाए तो खुले में शौच करने वाले सैकड़ों लोग दिख जाएंगे किंतु प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक तो खुले में शौच कर रहे है दूसरा नदी को गंदा कर रहे है किंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। झाबुआ लाइव ने ने वार्ड 15 में देखा की अधिकांश शौचालय का उपयङ्क्षग नहीं हो रहा है। इसी प्रकार कई शौचालय में सामान भरा पड़ा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.