पेटलावद हादसा : नगर परिषद ने की लापरवाही मौत की भेंट चढ़े निर्दोष

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

नगर परिषद की लापरवाही के चलते निर्दोष ओर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। नियमो का हवाला देने वाले अधिकारी आज इस लापरवाही का कारण बने है। मामले में प्रतीत होता है कि नगर परिषद सीएमओ द्वारा अवैध निर्माण को लेकर कोई सख्ती नही की गई। बिना अनुमति सिनेमा हॉल का निर्माण धड़ल्ले से जारी था। यंहा नवीन (नरसिंहदास) पिता प्रकशचंद्र बैरागी निवासी पेटलावद के द्वारा लंबाई 100 फीट चौडाई 60 फीट कुल 6000 वर्गफीट पर निर्माण सिनेमाहाल का निर्माण किया जा रहा था इस दौरान रविवार को छत गिरने से कुल 02 व्यक्ति की मौत हो गई वही 03 घायल हो गए।मामले को लेकर पेटलावद एसडीएम द्वारा वीडियो जारी कर बताया कि सिनेमाहाल नवीन (नरसिंहदास) पिता प्रकाशचंद्र बैरागी, निवासी पेटलावद के द्वारा बनाया जा रहा था, जिसकी नगर परिषद पेटलावद से कोई अनुमति प्राप्त नही की गई थी व निर्माण कार्य निम्न गुणवत्ता व बिना किसी सक्षम स्वीकृति के किया जाना पाया गया। संबंधित के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। साथ ही सीएमओ आशा भंडारी पेटलावद से स्पष्टीकरण चाहा गया है। साथ ही हादसे की संपूर्ण जांच के लिए कलेक्टर नेहा मीना ने जांच समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए।

लापरवाह अधिकारी दे जवाब 

कलेक्टर द्वारा पूरे मामले को लेकर पेटलावद सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर पेटलावद शहर में इतना बड़ा निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन इसकी कोई अनुमति नहीं थी फिर भी यहां धड़ल्ले से कैसे निर्माण कार्य हो रहा था। अब देखना होगा कि क्या लगातार नियमों का हवाला देने वाले अधिकारी स्पष्टीकरण दे पाएंगे या फिर निर्दोष लोग इसी तरह लापरवाही के कारण मौत की भेंट चढ़ते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.