शान ठाकुर, पेटलावद
सोमवार को ग्राम पंचायत गोदडिया के दर्जनों ग्रामीण सरपंच इंजीनियर बालू सिंह गामड़ के नेतृत्व में जनपद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे और उनके द्वारा मांग की गई थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव लक्ष्मण सिंह मुणिया को बर्खास्त किया जाए या फिर तत्काल प्रभाव से उसका स्थानांतरण किया जाए। सरपंच और ग्रामीणों के आरोप थे कि सचिव के द्वारा ग्रामीणों के कोई काम नहीं किए जा रहे हैं और ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अनियमित भुगतान कर पंचायत में शासन की राशि का गबन भी किया गया है। ऐसी स्थिति में तत्काल सचिव को हटाया जाए।
