सलमान शेख, पेटलावद
देश का आज 70वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। पेटलावद शहर सहित समूचे अंचल में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सुबह साढ़े 7 बजे महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक अधिकारियो और गणमान्य नागरिको ने पूजा-अर्चना की और माल्यार्पण किया गया। गणतंत्र दिवस को कई स्कूलो में रखे गए समारोह में देशभक्ति के रंग परवान चढ़े। इसके बाद समस्त विद्यालयो के छात्र-छात्राएं प्रभातफेरी के रूप में नगर पंचायत प्रांगण में पहुंचे जहां नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। विद्यालय के छात्र छात्राओ को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली, तहसीलदार, जनपद सीईओ महेंद्र घनघोरिया, सीएमओ सुरेशचन्द्र त्रिवेदी, सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन पार्षद कीर्तिश चाणोदिया ने किया। आभार सुरेशचन्द्र त्रिवेदी ने माना।
एसडीएम ने किया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन: एसडीएम आईएएस पंचोली ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ।
अनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली, शासकीय बालक स्कूल में प्राचार्य पीटर रेबेलो, एसडीओपी कार्यालय में स्टेला सुलिया, पुलिस थाना पर टीआई नरेंद्र वाजपेयी, सफलता स्कूल में संचालक गोपाल चौधरी, विपणन संस्था पर नवीनचंद्रसिंह बोड़ायता, गुरुकुल एकेडमी में एसबीआई के प्रबंधक श्री बैरागी, प्रोगेसिव एकेडमी पर अनिल शर्मा, मंडी पर अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने तिरंगा झंडा फहराया।
)