तेजा दशमी पर निकाली गई शोभायात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
तेजादशमी के अवसर पर गुरूवार को नगर मेें सत्यवीर कुंवर तेजाजी महाराज की शौभायात्रा नगर मे निकाली गयीं जिसमे बढ़-चढक़र लोगों ने भाग लिया। बंैडबाजों और ढोल ढमाको से यात्रा शीतला माता मंदिर से शुरू हुई जो नगर के वडलीपाडा से सिर्वी मोहल्ले होते हुऐ सिटी केमिस्ट से अम्बिका चौक पर धर्मावलंबियों ने यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरन नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा द्वारा भी किया गया। जुलूस में टै्रक्टर पर भगवान का चित्र और झांकी विराजित की गई थी। तेजाजी बावजी मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का तंाता लगा रहा नगर भमण करते हुएयात्रा दोपहर 1 बजे मंदिर पहुची। वहां भक्तों की काफी भीड़ तांता लगा। उसके बाद भगवान सत्यवीर तेजाजी की आरती उतारी गई। आरती के बाद तांती तोडऩे का कार्यकम चलता रहा। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष छगनलाल जायसवाल हेमत भटट, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, कीतिश चाणेदिया, हीरालाल जी राठौड, लुणचंद परमार, राजू सतोगिया, गोपाल राठौर, रत्न मौडा, लाला चौधरी, मनोज चौहान, अनिल मुलेवा, सजंय कहार, भोला भानपुरिया, सजयं बरबेटा, प्रवीण पंवार, सजयं भंडारी, दीपक राठौड, सजंय मालवी, राजेश यादव, गजेन्द नागर, मुकेश परमार, अशोक शर्मा, चंदन भंडारी, प्रकाश राठौड, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.