तीन करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद पेटलावद अपने विकास कार्यों की शुरूआत करने जा रही है विकास के इस प्रथम चरण में दो योजनाओं में विभिन्न कार्यो में लगभग 3 करोड़ रूपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के आतिथ्य और नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा की अध्यक्षता में संपन्न होने जा रहा है। इस दरमियान पूर्व परिषदों के अध्यबों का सम्मान भी नगर परिषद द्वारा किया जाएगा। नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने बताया कि इस प्रथम विकास सम्मेलन में नगर विकास के मुख्य सहभागी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान परिषद द्वारा किया जाएगा जिसमें हम नगर के विकास के लिए कटिबद्ध होंगे। इसके साथ ही विधायक निर्मला भूरिया द्वारा निर्माण कार्यों के लिए हमेशा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने नगर में विकास की नई इबारत लिखी है.
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन-
नगर परिषद विशेष निधि से वार्ड 13 और वार्ड 15 में 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना द्वितीय चरण अंतर्गत 1 करोड़ 94 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा जिसमें वार्ड 8 में मुक्तिधाम से तेजाजी मंदिर तक सीसी रोड, बरवेट रोड से गुलाब सिंह के मकान तक, मुक्तिधाम सिर्वी समाज रोड, बामनिया रोड से नाले तक, श्रीराम हेल्थ क्लब से इलेक्ट्रिक पोल तक आनंदीलाल मेहता के मकान से, रेदास कॉलोनी, भगतसिंह मार्ग से गोपाल राठौड़ के मकान तक, पुलिस थाना के पीछे, नई बस्ती, डामर फलिया में कुल 1 करोड़ 49 लाख के सीसी रोड का निर्माण का भूमिपूजन होगा। वहीं 63लाख रूपए की लागत के नाली निर्माण का भूमिपूजन भी किया जाएगा। उक्त जानकारी सीएमओ प्रियंक नवीन पड्या और स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर ने देते हुए बताया की समस्त कार्यक्रम उदय गार्डन में गुरूवार दोपहर 1 बजे आयोजित किए जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.