तहसील संघ को मिली कार्यालय की सौगात, स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडावंदन

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
तहसील पत्रकार संघ के कार्यालय का उद्घाटन १४ अगस्त को किया गया। पेटलावद में तहसील में पत्रकारों को प्रथम बार कार्यालय उपलब्ध हुआ है। प्रभारी मंत्री के दौरे में पत्रकारों ने अपनी वर्षो पुरानी मांग प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के सामने रखी तो उन्होंने अनुमति देते हुए अनुपयोगी सिंचाई विभाग के भवन में पत्रकार कार्यालय प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। जिसके बाद इसे दो माह में पत्रकारों ने मूर्तरूप देते हुए उद्घाटन अवसर पर आईएएस एसडीएम हर्षल पंचोली, नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, नप सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर की उपस्थिति में संपन्न करवाया। एसडीएम पंचोली और नप अध्यक्ष ने रिबिन काटकर भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीएम पंचोली ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए यह एक और जनसुनवाई का स्थल खुल गया है। यहां से जनता की समस्याओं को प्रशासन तक और प्रशासन की जनहीतेषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन होगा। इस भवन के प्रारंभ होने पर अत्यंत हर्ष है। इस मौके पर नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो की समाज की समस्याओं को उठाने और उनके निराकरण की दिशा में महती भूमिका निभाते है। आज कोई भी हर जगह से निराश हो कर पत्रकार के पास ही आता है और उसे उसकी समस्या का समाधान भी मिलता है। स्वतंत्रता दिवस पर आज वीरेंद्र व्यास ने झंडावंदन किया। इस मौके पर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन पडियार, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मूथा, हरिशंकर पंवार, अनिल मूथा, संजय पी लोढा, वीरेंद्र भट्ट, मनोज जानी, मनोज पुरोहित, हरिश राठौड, लोकेद्र परिहार, गोपाल राठौड, जितेश विश्वकर्मा, मुकेश सिसौदिया, चंद्रशेखर राठौड, दीपक निमजा, विशाल व्यास, दिलीप मालवीय आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.