ठंड में पुलिस सुस्त तो चोर चुस्त, बड़ा सवाल..क्या कोई बाहरी गिरोह है सक्रिय..?

0

सलमान शैख़, झाबुआ Live..
पेटलावद में शायद पुलिस कड़ाके की ठंड की चपेट में है, क्योंकि यहां पुलिस सुस्त व चोर चुस्त नज़र आ रहे हैं और पुलिस की सुस्ती का जवाब ठंड रातों में चुस्त चोर बखूबी दे रहे है।
पिछले दिनों हुई लाखों की लूट अभी पुलिस के गले अटकी पड़ी है कि चोरों ने अब रात में चार पहिया वाहनों से बैटरी चुराने की वारदात अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है।
जानकारी के मुताबिक राममोहल्ले में एक ट्रैक्टर मालिक के दो ट्रैक्टरों की बैटरियां चोर ले भागे। कुछ ही दिन पहले शहर के रंगरेज गली में एक मालिक के ट्रैक्टर की बैटरी चोर ले भागे थे।
आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पुलिस थाने के नज़दीक ही चोरियाँ होने से पुलिस की सतर्कता पर भी सवालिया निशान उत्पन्न हो रहे हैं।
बाहरी गिरोह का खौफ:
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भय भी नही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस निरंतर गश्त कर रही है।
लोगो का कहना है यह किसी बाहरी गैंग का काम है, जो एक के बाद एक करकर चोरी, लूट, डकैती को अंजाम दे रहे है। क्षेत्र में यह गेंग पूरी तरह सक्रिय है।
गिरोह के सभी सदस्य अंचल के गली- कूचे और यहां के रहने वालों के दिनचर्या से वाकिफ हैं। यही कारण है कि पुलिस ने गिरोह के सक्रिय होने के बाद भी पकडऩे का बंदोबस्त नही कर पाई है। पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.