श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ; नगर में निकला है ऐतिहासिक चल समारोह…

लाखन सिंह सोलंकी परिवार ने चढ़ाई माही माताजी को 5 किलोमीटर चल कर 251 मीटर की चुनरी

0

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा

झकनावदा स्थानीय मधु कन्या नदी के तट पर स्थित शंकर मंदिर  परिसर से 6 मई को विशाल 251 मीटर की प्रथम चुनरी एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे उक्त चुनर यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्रंगेश्वर धाम पैदल चलकर पहुंची। उक्त चुनरी यात्रा के लाभार्थी लाखन सिंह भगवत सिंह सोलंकी परिवार रहे।

यह रहा आकर्षण का केंद्र
इस चुनरी यात्रा में डीजे, बैंड बाजे, 21 घुड सवार हाथ में ध्वज लिए नजर आए। जिसके बाद आदिवासी नृत्य दल ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके साथ ही अगली पंक्ति में माताएं चुनरी वाली साड़ी में सिर पर कलश लिए चलते नजर आई। इसके साथ ही पीछे 251 मीटर की विशाल चुनर लिए माताएं बहने लंबी कतार के साथ चलते नजर आई। इसके साथ ही अंतिम पंक्ति में 5 रथ (बग्गी) के साथ प्रथम बग्गी में ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की फोटो विराजित थी जिसमें गुरु भक्तों ने जगह-जगह ब्रह्मलीन महंत को पुष्पमाला भेंट कर पूजा की।
इन्होंने की शिरकत
5 किलोमीटर के इस विशाल चल समारोह में महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, तपन जी भौमिक पूर्व अध्यक्ष पर्यटन विकास मंत्री,रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज देवी डामोर, क्षेत्रीय विधायक एवं 6 मई की नगर चौरासी के लाभार्थी वालसिंह मेड़ा, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया पेटलावद, जिला पंचायत सदस्य अजमेरसिंह जी भूरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल सिंह डामोर (मालू डामोर),मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुंवर पड़ियार, जितेंद्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे।
*6 मई के मुख्य लाभार्थी यह बने*
6 मई को श्रंगेश्वर महादेव धाम में भोजन प्रसादी नगर चौरासी के मुख्य लाभार्थी वालसिंह मेड़ा बने।
आयोजन सभा में हुआ तब्दील
सोलंकी परिवार द्वारा माही माता को 251 मीटर की चुनर हर्ष उल्लास के साथ विधिवत रूप से चढ़ाई गई। बाद में आयोजन एक धर्म सभा में तब्दील हुआ जहां महामंडलेश्वर परम पूज्य ईश्वरानंद जी उत्तम स्वामी जी महाराज ने समस्त उपस्थित गुरु भक्तों धार्मिक गतिविधियों से जोड़ते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियो का श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ समिति संकेश्वर धाम के द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। मंच का संचालन पूनम चंद कोठारी ने किया। उक्त जानकारी श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष कुमट ने दी।
विशेष सुविधा
श्री 108 अति महारुद्र यज्ञ समिति के द्वारा एक आयोजन को लेकर विशेष सुविधाएं दी गई है जिसमें प्रत्येक गुरु भक्त जो एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हैं वह अपने यूट्यूब पर जाकर श्री कृष्णा लाइव चैनल को सब्सक्राइब करें वह अपने घर बैठे संपूर्ण आयोजन को देखकर धर्म लाभ लेवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.