सांसद प्रतिनिधि ने खाटला बैठक कर चलाया जागरूकता अभियान अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने को किया प्रेरित

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

 14 जून को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार सहित  कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में और सांसद गुमानसिंह डामोर के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के नेतृत्व में इन्द्राकॉलोनी व मुसलमान मौहल्ले झकनावदा में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें खाटला बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, खाद्य विभाग अधिकारी आनंदसिंह चंगोड पेटलावद, पंचायत स्पेक्टर ज्ञानसिंह चौहान, झकनावदा सचिव भीमसिंह कटारा, भैरूपाड़ा सहायक सचिव रतनसिंह सिंगार, नारायण सोलंकी उपस्थित रहे। जिसमें खाद्य विभाग अधिकारी चंगौड ने उपस्थित लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। कहां की वैक्सीन को लेकर चल रही फालतू अफवाहों पर आप किसी प्रकार का कोई ध्यान ना दें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सिंग लगवाना अति आवश्यक है इस हेतु आप भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं और औरों को भी टीका लगवाने को प्रेरित करें। अक्सर देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पीके को लेकर डर के माहौल में नजर आ रहे हैं मेरा उनसे कहना है कि वैक्सीन एक कोरोना से बचने का सुरक्षित उपाय है। आप बिना डर के समय अनुसार दोनों टीके लगवाएं।
यह थे उपस्थित
खाटला बैठक में आशा कार्यकर्ता, सहायिका कार्यकर्ता, एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.