जितेन्द्र राठौड़ @ झकनावदा
झकनावदा माही नदी के तट पर स्थित श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत एवं शिव शंभू अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वरगिरी जी महाराज एंव झकनावदा मैं जन्में एवं हमेशा जुड़े रहने वाले उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए झाबुआ जिले के योगाचार्य शिक्षक जितेन्द्र सिंह सोलंकी,झकनावदा से अपनी सेवा शुरू करने वाले सेवाभावी एवं सन 1988 से 1991 तक झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके , वर्तमान में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था जिला झाबुआ के महाप्रबंधक रामसिंह वसुनिया, पेटलावद तहसील में दयालु के नाम से विख्यात एवं झकनावदा में भी पटवारी के पद पर रहकर सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त पटवारी भगवतीलाल पाटीदार (दयालु), झकनावदा में 2017 से 2021 तक कुशलतापूर्वक पटवारी का कार्य कर वर्तमान में स्थानांतरित हुए मलजी डामोर (कुशल पटवारी) का नव दुर्गा उत्सव समिति झकनावदा द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम मे मंच पर आसीन अतिथियो एवं श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| जहां नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष शांतिलाल काॅसवा, संस्थापक श्रीराम मिस्त्री,संस्थापक मनोहरसिंह राठौर, संरक्षक राजेश काॅसवा,संरक्षक जितेंद्र राठौड ,संरक्षक प्रदीप कुमार पालरेचा, संरक्षक नरेंद्र कुमार कोठारी, संरक्षक ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर व संरक्षक अभय कुमार पालरेचा एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत कर समिति के द्वारा साफा बांधकर शाल श्रीफल एंव अभिनंदन पत्र भेंट किये गए|
नव दुर्गा उत्सव समिति झकनावदा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है |जहां झाबुआ जिले के योगाचार्य जितेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अध्यापन के साथ-साथ छात्रों को योग में ओलंपियाड की राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित करवाया जिसके लिए शिक्षक दिवस 2019 में राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया था| यह झकनावदा के लिए गौरव की बात है | साथ ही पटवारी पद पर रहते हुए दयालु स्वभाव के कारण व्याख्यात भगवतीलाल जी पटवारी, झकनावदा मे रहे आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में महाप्रबंधक के पद पर आसीन रामसिंह वसुनिया,अपनी कुशलता से झकनावदा क्षेत्र में कार्य करने वाले कुशल पटवारी मलजी डामोर का समिति के द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान भी किया गया इसके पश्चात गादीपति महंत श्री रामेश्वरगिरी महाराज द्वारा श्रृंगेश्वर धाम के प्रतीक चिन्ह अतिथियों को भेंट किए गए जितेन्द्र सिंह सोलंकी योगाचार्य के द्वारा भी श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वरगिरी जी को अपनी ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया | इस अवसर पर नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष शांतिलाल काॅसवा, उपाध्यक्ष हरिराम पडियार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र खुडवेल,प्रकाश राठौड़, नारायण पटेल, दुर्गेश लौहार,आसिफ खान, गौरव अग्रवाल, श्रेयांश वोहरा, शुभम कोटडिया,आर्यन मिस्त्री,धर्मेंद्र मिस्त्री, राजेंद्र मिस्त्री,राकेश कुमार मग, शैतानमलमल कुमट, जयंतीलाल कोटडिया, प्रदीप बोराना, राधेश्याम राठौड,विकास जोशी, फकीरचंद माली, यशेंद्र सगर, कुनाल काॅसवा, गोपाल जी राठौड़, पारस जैन,अजय वोहरा, हरीश राठौड़, कमलेश पडियार,राधेश्याम वैरागी, जीवन वैरागी, अर्जुन राठौड़, धीरज चोयल, दामोदर पडियार,तरण गुर्जर,नारायण राठौर पानवाला,हंशु राठौड, अंकित कोटडिया,दिनेश माण्डोत,रितेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन पूनमचंद कोठारी ने किया| कार्यक्रम का आभार नव दुर्गा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष हरिराम पडियार ने माना एवं सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के सूत्रधार एवं सफल आयोजन पर हेमेंद्र कुमार जोशी का आभार व्यक्त किया।