शराब माफिया अब पुलिस के प्रतीक चिन्ह एवं पुलिस का वाहन सायरन का उपयोग कर खुलकर कर रहे अवैध शराब की बिक्री
जीतेन्द्र राठौर , झकनावाद
झाबुआ जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश अनुसार एवं पेटलावद एस डी ओ पी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में जिले भर में अवैध शराब माफियाओं को धर दबोचने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। उसी क्रम में 12 जून की रात्रि में करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मुखबिर की सूचना पर झकनावदा चौकी प्रभारी के पद पर नवीन कार्यभाल संभाल रहे बाथु सिंह बिल्लौर ने अपने दल बल के साथ योजना बद्ध तरीके से टीम बनाकर प्रत्येक गली पर घेराबंदी कर शराब भर कर जा रही पुलिस सायरन व पुलिस का लोगो लगी कार गाड़ी नंबर MP 09 CX 8161 ko ग्रामीणों की सहायता से शनि मंदिर राजगढ़ चौराहे पर पकड़ा लेकिन भीड़ के चलते कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद कार को ट्रेक्टर की मदद से टोचन कर चौकी परिसर झकनावदा लाया गया।

Comments are closed.