डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों एवं महंगाई व जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस ने किया , अनुशासन पूर्वक पेट्रोल पंप पर किया धरना प्रदर्शन

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

 11 जून शुक्रवार को केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध को लेकर पेटलावद विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड (झकनावदा) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ झकनावदा – राजगढ़ मार्ग स्थित मातेश्वरी पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया। विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड ने बताया कि आज हमने यह धरना प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश द्वारा आयोजित किया। कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ बढ़ते दामों को लेकर अपना गुस्सा बयां किया वह नारे लगाए की मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव कम करो कम करो।
यह रही मुख्य मांगे
राठौड़ ने बताया कि धरना प्रदर्शन कर बढ़ते पेट्रोल, डीजल के भाव टैक्स नहीं लगाने, महंगाई कम करने की मांग केंद्र सरकार से है। आज इस दौर में जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना कर्फ्यू वह लॉक डाउन की वजह से देश प्रदेश की जनता जनार्दन अपने व्यापार व्यवसाय के ठप हो जाने से आर्थिक रूप से पिछड़ गए है। बावजूद जनता के हितार्थ निर्णय न लेते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है। जनवरी मे पेट्रोल 91.46 रुपए था। जो अब 104.40 से रुपए अधिक हो गया है। व डीजल 81.82 रुपए था जो अब 94.16 रुपए हो गया है। व इन दामों में बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब जनता केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है। वहीं केंद्र सरकार ने 2 लाख 94 हजार करोड़ का टैक्स लगाया है। जो सीधा जनता की जेब से डाका डालने जैसा है।
धरना प्रदर्शन में यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
कांग्रेस युवा नेता गौरव अग्रवाल, फकीर चंद्र माली, शोभाराम चोयल, दीपक राठौड़, अंतिम राठौड़, राजेश प्रजापत, ऋषि प्रजापत, नयन राठौड़, भंवर सिंह मखौड़, शैलेंद्र चौहान, विजय माली, पीयूष राठौड़, धीरज चौहान, गोलू पवार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
धरना प्रदर्शन के दौरान वाहन चालक होते रहे परेशान
धरना प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन ट्रैक्टर आदि की लंबी कतार पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए लगी नजर आई। वही धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पंप चालक को पेट्रोल पंप बंद करवा दिया गया जिससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.