जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ों की नल जल योजना का सांसद डामोर ने किया भूमि पूजन

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

 क्षेत्रीय सांसद कल क्षेत्र के दौरे पर थे दौरे के दरमियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए की नल जल योजना का भूमि पूजन सांसद डामोर द्वारा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सेमलिया के नाड़ातोड़, ग्राम पंचायत भेरुपाड़ा के ग्राम गुलरीपाड़ा व ग्राम केशरपुरा, ग्राम पंचायत बखतपुरा के ग्राम बोरिया, ग्राम पंचायत धोलीखाली के सुखनेडा व झोसरपाड़ा एवं ग्राम पंचायत धतुरिया के कमलखेड़ा में करोड़ों की लागत कि नल जल योजना का भूमि पूजन सांसद डामोर ने किया। इस अवसर पर सांसद डामोर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2024 तक हर गांव में पक्के मकान,बिजली एवं पीने के पानी की व्यवस्था हर एक पक्के घर में मैं नल हो और उसमें जल की व्यवस्था हो ऐसा हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का सपना है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल  मुंणिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सांसद महोदय ग्रामीण क्षेत्र की हर एक समस्याओं को लेकर सतत उनके निराकरण करने में लगे हुए हैं हर एक गांव में हमारे सांसद महोदय पहुंच रहे हैं एवं लोगों की हर समस्या का समाधान कर रहे हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायपुरिया के मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनिल जी मुथा, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर एवं कन्नू जी मेडा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, गजराजसिंह डामोर, संदीप कुशवाहा (लाला) उमरकोट, भुपेश सिंगोड, सुरेश (भुरू) चौहान, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर, मंडल मंत्री विक्रम निनामा, प्रदीप कुमार पालरेचा,भंवरलाल कोटडिया,नारायण पटेल,नारायण राठौड,बबलु माण्डोत, विकास जोशी, हरीश राठौड़,महेश भांगु, अजीत मेहता आदि उपस्थित थे प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद शिशिर गेमावत, नायब तहसीलदार जगदीशचंद्र वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नानसिंह चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री भिडे साहब, पीएचई के एसडीओ बघेल साहब, उपयंत्री तानसिंग बामनिया, राजस्व निरीक्षक डोडियार,हल्का पटवारी व ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी रायपुरिया तेजमल पंवार व झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.