झकनावदा। पेटलावद विधानसभा निर्मला भूरिया कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार झकनावदा पुहंची। स्थानीय बस स्टैंड से लगाकर कई अन्य स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत किया गया। राजगढ़-पेटलावद मार्ग स्थित शनि मंदिर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ भूरिया का स्वागत किया। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा के निज निवास, ग्राम पंचायत झकनावदा, पीएमश्री स्कूल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था, कन्या शाला स्कूल एवं स्थानीय बस स्टैंड आदि स्थानों पर कैबिनेट मंत्री भूरिया को गुलदस्ता एवं पुष्प माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया।
