ज्वाला मित्र मंडल ने भजन सध्ंया का आयोजन किया

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में हो रहे गणेशोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार रात्रि में पेटलावद के वार्ड 6 के साईं मंदिर पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन ज्वाला मित्र मंडल के द्वारा में किया गया जहां सबसे पहले भगवान गणेशजी की आरती नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा व पार्षद मंगला शंकरलाल राठौड द्वारा उतारी गई, जहां ठीक रात्रि 8 बजे से भजन संध्या प्रारम्भ की गई, जिसमे नगर के भक्त लोगो ने भजन संध्या मे अपने पैरों को नही रोख पाए जहां उन्होंने इस कार्यकम का देर रात्रि तक आनंद लिया। वही इस भजन संध्या मे ज्वाला मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा राधा-कृष्ण व भोले भगवान का रूप धारणकर एक से एक प्रस्तुति भी दी गई। इस भजन संध्या के सम्राट गायक अमर पंजाबी द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा विशेष अतिथि के रूप मे भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड उपस्थित थे। वह इस कार्यकम मे नगर के समस्त पार्षदगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर निलेश परमार, भोला राठौड़, पकंज राठौड़, चेतन राठौड़, जयेश राठौड़, कुलदीप, सेम्पी, पवन चौधरी, जीनू चौधरी, लल्ला चौधरी, अतुल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.