चोरी का माल बेचने और खरीदने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त किया

0

शान ठाकुर, पेटलावद

पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया द्वारा चोरी कर सामान बेचने व खरीदने वाले 4 आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

*यह है मामला –*

दिनांक 09.07.2025 को पेटलावद पुलिस को मुखबीर व्दारा सुचना मिली की रायपुरिया रोड पर एक ट्रेक्टर व पिकअप मे कुछ लोग चोरी का माल, भंगार सस्ते दाम मे बेचने की बात कर रहे है । चोरी का माल हो सकता है तत्काल पकडा जाता है तो सफलता मिल सकती है। मुखबीर की सुचना विश्वसनिय होने पर उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम घटना स्थल पहुचे तो वहाँ पर 4 व्यक्ति खडे मिले जिन्हे पकडा गया। जहाँ ट्रेक्टर व पिकअप की तलाशी लेते ट्रेक्टर पर सफेद त्रिपाल ढकी हुई थी त्रिपाल को हटाकर देखा तो ट्रेक्टर में पुराना भंगार रखा था जिसमे दो एक्सल आगे की धरी, एवं पीछे की धरी किमती करीबन 1,75,000/- रुपये व पिकअप में एक भंगार तोलने का कांटा तथा चार लोहे की पुरानी डिस्क किमती 25,000/- रुपये का होना पाया गया व्यक्तियो से माल के संबंध में पुछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया न ही कोई कागजात एवं रसीद बताई। जिससे उक्त माल चौरी का शंकास्पद होने से धारा 35(क)(ख)(ड़),106BNSS, 303(2) BNS में उक्त माल आरोपी श्रवण पिता कालु माल उम्र 35 साल निवासी नौगाँवा नगला चौकी खवासा थाना थांदला, दुलेसिंह पिता नरसिंह कटारा उम्र 25 साल निवासी नौगाँवा नगला चौकी खवासा थाना थांदला को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी का सामान खरीदने आये मोहम्मद इस्तखान पिता मोहम्मद सगीर उम्र 35 साल निवासी मारुती नगर झाबुआ व राकेश पिता संग्राम दोहरे उम्र 28 साल निवासी चर्च कालोनी झाबुआ को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई तथा कुल 12 लाख रुपये का सामान जप्त किया गया ।

*कार्यवाई में थे शामिल…*

उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी निर्भयसिह भूरिया, उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.