जितेंद्र राठोर @ झकनावदा
झाबुआ जिले के रायपुरिया थाने की झकनावदा पुलिस चोकी पर तैनात चोकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर भागीरथ बघेल ने अपने शाशकीय आवास जिसमे वह अकेले रहते थे उसमे बीती रात फांसी लगा ली है![]()
आज सुबह जब वे रूटीन टाइम पर नही उठे तो स्टाफ के लोग उठाने गये आवाज देने ओर दरवाजा खटखटाने पर भी जब वे नही उठे तो स्टाफ ने टीआई रायपुरिया को सुचना दी जिसके बाद टीआई झकनावदा पहुंची ओर खिडकी से जब झांका गया तो पता चला कि वह एक पंखे के हुड पर फांसी लगाकर लटके हुऐ है .. कारण क्या है यह पता नहीं चला है ।
