चुनाव ट्रैनिंग में गए बैंककर्मी, शहर की बीओबी बैंक में लटका ताला, उपभोक्ता हुए परेशान

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
आज दिन शनिवार, समय दोपहर 12 बजे। स्थान कानवन मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा। शहर के रहने वाले श्याम चौधरी जरूरी काम से बैंक पहुंचे। शटर तो खुला था, लेकिन चैनल में ताला लगा था। पास जाकर देखा तो गेट पर ही नोटिस चस्पा था। जिसमें लिखा था कि इलेक्शन प्रशिक्षण होने की वजह से कर्मचारी ट्रैनिंग में गए है। काम नही हो पाएगा।
यह दिक्कत कोई श्याम चौधरी या किसी ओर की नही थी। न जाने कितने लोग शनिवार को बैंक पहुंचे जो अधिकतकर बैंरंग ही लोट गए। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैंककर्मियो को दिए जा रहे ट्रैनिंग को लेकर शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक बंद रही। सुबह से ही बैंक के बाहर तख्ती लगा दी गई थी कि चुनाव ट्रैनिंग को लेकर बैंक में कामकाज प्रभावित रहेंगे। इससे जरूरतमंद लोगो को रूपए के लिए दिनभर हलाकान होना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक इस व्यवस्था को लेकर बैंक कर्मी कुछ नही कर सकते है। यह चुनाव आयोग का निर्देश है कि बैंक कर्मियो को ट्रैनिंग दी जाए। इससे बैंक के लगभग काम ठप रहे। बैंक बंद रहने से आम लोगो को लेन-देन का काम नही हो सका। एक दिन बैंक के कामकाज बंद होने से करोड़ो का कारोबार प्रभावित हुआ है। इससे सबसे ज्तयादा काम चेक क्लीयरेंस का प्रभावित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.