चार माह से बंद है स्कूल का हैंडपंप

0

झाबुआ लाइव के लिऐ रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट ।

IMG-20150729-WA0175शासन ने आम लोगो की सुविधा के लिए कई प्रयास किये हे लेकिन इनके लापरवाह नोकरशाही अपनी मस्ती में मस्त रहकर कितनी ईमानदारी से अपनी नोकरी कर रहे ये रायपुरिया के बालक प्राथमिक स्कूल में लगा हेण्डपम्प आपको बता देगा रायपुरिया की बालक प्राथमिक कहने को रायपुरिया की छोटी स्कूल हे  जहा पर लगाया गया हेण्डपम्प पिछले चार माह से बंद पड़ा हुवा हे जिससे स्कूल के बच्चों को परेसानी उठाना पड रही हे इन दिनों लंबी बारिश के बाद भी ये हेण्डपम्प बंद पड़ा हुवा हे बताया ये जा रहा हे की तकनिकी खराबी के कारन ही ये हेण्डपम्प बंद पड़ा हे स्कूल के अध्यापक आदि को भी ये समस्या नजर नहीं आ रही हे किसी ने पेटलावद पीएचई विभाग को बार बार अवगत कराने के बाद भी लापरवाह इंजीनियर और मेकेनिक द्वारा ये  हेण्डपम्प सुधारा नहीं जा रहा हे ज्ञात रहे की ये हेण्डपम्प स्कूल के बच्चों के साथ साथ मोहल्लेवासियों को भी राहत देता था परंतु पिछले चार महीनो से बंद पड़ा हुवा ये हेण्डपम्प स्कूली बच्चों के साथ साथ मोहलीवासियो के लिए खासी परेसानी का सबब बना हुवा हे बारिश में कई लोग पीने के पानी के लिए हेण्डपम्प के पानी का ही उपयोग करते हे ऐसे में मोहल्ले के लोग भी दूसरे हेण्डपम्प पर जाकर पिने का पानी लाने को मजबूर हो रहे हे परन्तु जिम्मेदारो को इसकी कोई सुध नहीं हे मानो जेसे पेटलावद का पीएचई विभाग कुम्भकर्णी निद्रा से जाग ही नहीं पा रहा हे  पी एच विभाग के संभंधित को बार बार  सूचना करने के बाद भी इसे दुरस्त नहीं करने के बजाय जिम्मेदार कहते हे की          झाबुआ लाइव रायपुरिया के संवाददता ने पीएचई विभाग के हेण्डपम्प मेकेनिक घासीराम आंजना को फोन पर सुचना दी की रायपुरिया छोटी स्कूल का हेण्डपम्प पिछले चार माह से बंद पड़ा हे तो कहते हमे मालूम हे ये गर्मी से बंद हे इसमें पानी नहीं था तो बंद हो गया होगा अब उसको दिखवा देंगे।।          

रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा का कहना हे की उन्होंने पीएचई के सब इंजीनियर को कई फोन लगाये पर वो मेरा फोन तक उठाने को तैयार नही हे।।

रायपुरिया सचिव मोहन मावि का कहना हे की मेने पी एचई विभाग के जिम्मेदार को कई बार फोन लगाए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.