हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज को संगठित करने पर दिया जोर

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

घुघरी में पहली बार हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया स्थानीय खेल मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में घुघरी, रूनजी, मोर गुणावद की चार पंचायत के कुल 18 गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे सर्वप्रथम माताओ और बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्र निर्माण एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह ने एकता और राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया संस्कृति संस्था सेवा न्यास की ओर से डॉक्टर गजेंद्र सिंह जी आर्य ने सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की जरूरत बताई उन्होंने जनजाति भील समाज का भगवान से संबंध के बारे में विस्तार से बताया राष्ट्रीय सेविका समिति की अरुंधति जैन ने महिलाओं की भूमिका और समाज में उनके योगदान के बारे में बताया इसके अलावा कार्यक्रम में देशभक्ति और भक्ति का माहौल रहा प्रसिद्ध गायक कलाकार शशांक तिवारी ने भजन प्रस्तुत किये जिन पर ग्रामीण झूम उठे राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहार ने अपनी कविताओं से सभा में उत्साह बढ़ाया अंत में भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस आयोजन में भैरवनाथ मंडल हिंदू सम्मेलन समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.