हिंदू संगम को लेकर तैयारियां, हाईस्कूल मैदान में धर्मध्वजा की स्थापना हुई

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी 

घुघरी मण्डल में रविवार 04 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू संगम को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में आज घुघरी के हाई स्कूल मैदान में धर्मध्वजा की स्थापना एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान भैरवनाथ हिन्दू समिति घुघरी के सदस्यो ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू संगम में चार पंचायत घुघरी, रुनजी, गुणवाद ,मोर के 18 गांवो के लगभग 10000 हिन्दू भाई बहन सम्मिलित होंगे ग्रामीणों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी करी गयी हैं प्रत्येक गांवों में हिंदू संगम के प्रचार-प्रसार हेतु विस्तारक भी जाएंगे हिंदू संगम के अवसर पर कलश यात्रा, धर्म सभा, जनजाति समाज की ओर से कलात्मक प्रस्तुतियां, तथा कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का आयोजन भैरवनाथ हिंदू उत्सव समिति घुघरी द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.