हाईस्कूल घुघरी में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत संकल्प दिलाया

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी 

आज हाईस्कूल घुघरी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के आह्वान पर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत विद्याथियों एवं शिक्षको का सांझा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

संस्था प्रचार्य मनोहरलाल बसेर ने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित ,हरित व प्रेरणास्पद बनाएं रखने की बात कही साथ ही हम सभी बिना भेदभाव के हम सभी समभाव से सीखने व सिखाने के पथ पर अग्रसर रहे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनीता हाड़ा, गणेश बारिया, मुन्नालाल खड़िया, निशिकांत शर्मा, विनेश भावरिया, रिचा शर्मा, जया सेन भूरालाल गरुडा, मुकेश गामड़ सहित सभी विद्यार्थियों ने एक साथ संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.