युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारे लगाए

0

विरेंद्र बसेर, घुघरी

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अमृत महोत्सव समिति घुघरी मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा माही आश्रम भाभरापाडा से प्रारंभ हुई जो जुलवानिया, भाभरापाडा, घुघरी, रूणजी, जाम्बूपाडा होकर मेला मैदान घुघरी पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के बाद समापन हुआ। यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वंदे मातरम्, भारत माता की जय हो, देश कि रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे, हम करेंगे, आधी रोटी खायेंगे- देश को बचायेंगे के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.