फार्मासिस्ट राणावत को सेवानिवृत्ति पर दी बिदाई, जुलूस निकाला गया

May

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

करवड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ फार्मासिस्ट के एस राणावत 41 साल और 3 माह की लंबी सर्विस अवधि के पश्चात सेवानिवृत हो गए सेवानिवृत्ति आज एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ विमल सिंगाड ने शाल श्रीफल देकर एवं साफा बांधकर विदाई दी ग। इस अवसर पर करवड़ हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद था श्री राणावत की कार्यकाल की सभी ने प्रशंसा करी उन्हें ढोल के साथ हॉस्पिटल से घर तक जुलूस निकाल कर विदाई दी गयी श्री राणावत को रास्ते मे जगह जगह ग्रामीणों द्वारा साल श्रीफल व माला के साथ सम्मान किया गया माहौल उस समय गमगीन हो जब उन्होंने कहा हम रहे ना रहें आप रहो आपकी शान रहे।